तो दोस्त आपने यूट्यूब चैनल बनाया है और 1000 रुपये परफैशनल में यूट्यूब स्टूडियो सेटअप करना चाहते हो लेकिन आपको ये पता नहीं की है कोनसे गैजेट लेने चाहिए जैसे बजट ट्राइपॉड कौनसा अच्छा रहेगा, यूट्यूब स्टूडियो के लिए बेस्ट लाइट्स कोनसी ख़रीदे और 1000 रुपये में कई प्रकार परफैशनल यूट्यूब स्टूडियो सेटउप करना है।
तो आप बिलकुल सही जगह पर आते है आज में आप को 1000 रुपये में फुल परफैशनल यूट्यूब स्टूडियो सेटअप करके बताने वाला है जिस में हम बेस्ट कैमरा, बेस्ट बजट ट्राइपॉड/फ़ोन स्टैंड और बेस्ट लाइट्स का इस्तेमाल करने वाले है। मेरा आप से ये वादा है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मात्र 1000 रुपये में ही बेस्ट यूट्यूब वीडियो सेटअप कर पाएंगे जोकि देखने में भी शानदार लगने वाला है।
इस फोटो को देखो आज मैं आपके सेटअप को 1000 रुपये में इस प्रकार का बनाने वाला हूँ जिसे बनाने में हजारो रुपये का खर्चा आता है उसे मात्र 1000 रूपये में बनाने वाली है।

परफैक्शनल यूट्यूब वीडियो सेटअप इन ₹1000 (Youtube Video Setup Under 1000)
तो दोस्तों यूट्यूब वीडियो सेटअप बनाना स्टार्ट करते है। यूट्यूब वीडियो केचप करने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है :-
- कैमरा
- माइक
- ट्राइपॉड /फ़ोन स्टैंड
- लाइट्स
इन तीनो में से लाइट्स का सबसे अहम् रोल होता है तो लाइट्स के बारे में ठीक से पढ़ना
Best Camera For ₹1000 YouTube Video Setup (1000 रुपये के यूट्यूब स्टूडियो के लिए बेस्ट कैमरा )
यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले कैमरा की जरुरत होती है लेकिन शुरआत में हमारे पास इतने पैसे नहीं होती है जिस कारण हम महंगे कैमरा नहीं खरीद सकते लेकिन आज कल के फ़ोन के कैमरा से ही यूट्यूब के लिए बेस्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है जी हाँ दोस्तों फ़ोन के कैमरा से ही शानदार क्वालिटी के वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकते है।
मेने अपने यूट्यूब चैनल की स्टार्ट एक 8 हजार के फ़ोन से की थी शुरआत में मुझे जानकारी नहीं थी इस लिए ठीक से वीडियो नहीं बनती थी लेकिन जब मेने फ़ोन कैमरा के साथ लाइट के सही से इस्तेमाल करना स्टार्ट किया तो मेरे उसे 8 हजार के फ़ोन से बेहतर वीडियो रिकॉर्ड होने लगा।
तो आपजो ध्यान रखना है की कैमरा से ज्यादा लाइट से वीडियो क्वालिटी बढ़ती है, अगर आप बहार खुले आसमान में वीडियो रिकॉर्ड करते है जान पर सूरज की रोशनी आती है तो आपको लाइट्स की भी जरुरत नहीं है लेकिन अगर आप घर के अंदर रिकॉर्ड करते है और अपने सेटअप को परफैक्शन बनाना चाहते है तो जो मेने लाइट्स का सेटअप बताया है वो जरूर पढ़ना।
Best Mic For ₹1000 YouTube Studio (1000 रुपये के यूट्यूब सेटअप के लिए बेस्ट माइक )
कैमरा के बाद हमें माइक की जरुरत होती है वैसे तो आप अपने फ़ोन के माइक के साथ ही यूट्यूब वीडियो बना सकते है लेकिन अगर आप माइक खरीदना चाहते है तो अमेज़न पर 300 रुपये तक के माइक खरीद सकते है। लगभग सही माइक में एक जैसे ही आवाज रिकॉर्ड होती है इस लिए 300 रुपये तक का माइक आपके लिए सही रहेंगे। वॉइस रिकॉर्ड होने के बाद आप इसे एडिट करके और भी बेहतर बना सकते है।

300 रुपये में मिलने वाले बेस्ट माइक :-
MAONO AU-400 | ₹319 | Buy Now |
Smashtronics® – Collar Microphone | ₹349 | Buy Now |
HUMBLE Dynamic Lapel Collar Mic | ₹174 | Buy Now |
आप यहाँ पर देख सकते है मेने एक 174 रुपये के माइक को भी बताया है और या माइक जिस कीमत में आता है सबसे बेस्ट माइक है , 174 रुपये में इस से अच्छा माइक मिलना मिस्किल है।
Best Tripod For ₹1000 YouTube Studio (1000 रुपये के यूट्यूब सेटअप के लिए बेस्ट ट्राइपॉड )
तो दोस्तों हमारे सेटअप के लिए वीडियो और ऑडियो दोनों को इस्तेजम हो चूका है और अब हमें अपने फ़ोन को रखने के लिए स्टैंड को जरुरत होगी इसे ट्राइपॉड कहते है। वैसे तो ट्राइपॉड बहुत महंगे आते है लेकिन में आप को सस्ते और बहतरीन ट्राइपॉड के बारे में बताने वाला है इस ट्राइपॉड की कीमत मात्र 329 रुपये है और इस कीमत में आपको इस से अच्छा ट्राइपॉड नहीं मिल सकता है। वैसे तो ये ट्राइपॉड 400 रुपये में मिलता है लेकिन पिछले कुछ समय से अमेज़न पर ये ट्राइपॉड मात्र ₹329 में मिल रहा है।

इस ट्राइपॉड के अलावा आप कोई और ट्राइपॉड भी खरीद सकते है और अगर एक बार अपने लोकल मार्केट से भी पता कर ले अगर लोकल मार्केट में सस्ता ट्राइपॉड मिले तो आप वहाँ से भी खरीद सकते है। इसके अलावा आप ये ट्राइपॉड्स अमेज़न से खरीद सकते है :-
TRIPOD-3110 Portable Camera Tripod | ₹275 | Buy Now |
Tygot Lightweight | ₹429 | Buy Now |
DIGITEK® (DTR 260 GT) Gorilla Tripod | ₹399 | Buy Now |
Best Lights For ₹1000 YouTube Studio Setup (1000 रुपये के यूट्यूब वीडियो सेटअप के लिए बेस्ट लाइट्स )
दोस्तों किसी भी वीडियो को बनाने में लाइट की अहम भूमिका होती है अच्छी लाइट्स से सस्ते फ़ोन के कैमरा से बेहतरीन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और अगर लाइट सही से न हो तो लाखो के कैमरा भी अच्छे से रिकॉर्ड नहीं कर पायेगा तो आपके सेटअप के लिए अच्छी लाइट होना जरुरी है।
यहाँ में आप को दो अलग लाइट के बारे में बताऊंगा
- मुख्य लाइट
- बैकग्राउंड लाइट्स
मुख्य लाइट :- ये लाइट आपके सहारे पर लाइट करेगी जिस से आप का face कमरे में अच्छे से देखे और कोई प्रॉब्लम न हो। इस लाइट के लिए आप नार्मल लाइट बल्ब का इस्तेमाल कर सकते है जो आप को कही पर भी लोकल बाजार में मिल जाएगा।
बैकग्राउंड लाइट :- फेस पर लाइट होने के बाद हमें आपने बैकग्राउंड में लाइट कलर फुल लाइट लगनी होती जिससे हमारी वीडियो और भी अच्छी लगेगी। इस लाइट के लिए आप 200 रुपये के LED पैनल का इस्तेमाल कर सकते है। ये पैनल आपको लोकल बाजार और अमेज़न पर मिल जायेंगे।

इन लाइट के साथ आप अपने बैकग्राउंड को कुछ इस प्रकार का लुक दे सकते है।

₹1000 YouTube Video Setup (1000 रुपये का यूट्यूब वीडियो सेटअप )
तो भी हमने देख आप किस प्रकार मात्र 1000 रुपये में यूट्यूब स्टूडियो सेटअप कर सकते है और अगर आप इस सभी गैजेट्स को ऑफलाइन मार्केट खरीदे तो आपको रो भी सस्ता पड़ सकता है लेकिन ऑफलाइन में आसानी से ये सभी मिलती नहीं है तो सहूलियत के लिए अमेज़न से आप ये सभी खरीद सकते है।
अगर आप को ये सेटअप अच्छा लगा तो हमें कमेंट कर के जरूर बताना और ये पोस्ट अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करना जो यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर रहा है या उस दोस्त को उसे इस सेटअप की जरुरत है जिससे आप और आपका दोस्त साथ में यूट्यूब पर ग्रो कर सके ,धन्यवाद।